सीवान : मंगलवार को हरिराम उच्च विद्यालय में समारोह आयोजित कर 40 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. साथ ही नौ अवकाश प्राप्त शिक्षकों को विदाई भी दी गयी़
Advertisement
40 शिक्षकों को किया गया सम्मानित रिटायर्ड नौ शिक्षकों को दी गयी विदाई
सीवान : मंगलवार को हरिराम उच्च विद्यालय में समारोह आयोजित कर 40 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. साथ ही नौ अवकाश प्राप्त शिक्षकों को विदाई भी दी गयी़ समारोह को ऐतिहासिक बताते विधायक प्रत्याशी विनय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेष मिश्र ने जो परिपाटी शुरू की है, वह […]
समारोह को ऐतिहासिक बताते विधायक प्रत्याशी विनय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेष मिश्र ने जो परिपाटी शुरू की है, वह आने वाले समय में सभी शिक्षकों को एक सम्मान पाने का मौका मिलेगा़ समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाध्यापक लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि आज के इस अवसर पर उपस्थित सभी पूर्व प्राध्यापकों को जो सम्मान मिला है, वह स्मरणीय रहेगा़ शिक्षक अवकाश प्राप्त करते जरूर हैं, परंतु उनके कार्य से हमेशा समाज को एक नयी दिशा मिलती रहती है़ उनके अध्यापन व सामाजिक कार्य में अवरोध नहीं आता है़
उन्होंने कहा कि अवकाश के बाद जीवन का दूसरा हिस्सा, जो अति महत्वपूर्ण होता है उसकी जिम्मेवारी और बढ़ जाती है़ कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को ही इसी विद्यालय से अवकाश प्राप्त होने वाले व प्रधानाध्यापक अवधेश मिश्र ने 40 शिक्षकों व इस विद्यालय से पूर्व में अवकाश प्राप्त नौ शिक्षकों का अभिनंदन स्वागत करते अंग वस्त्र प्रदान किया़ वहीं जयराम प्रसाद ने इस मौके पर अवधेश मिश्र को एक स्मारिका प्रदान की़ मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक श्रीराम सिह, मंगला प्रसाद मल्लिक, प्रभुनाथ सिह, हरि शंकर द्विवेदी, युगल किशोर पांडे, योगेंद्र सिंह, नंदलाल प्रसाद, युगल किशोर चौधरी उपस्थित थे़ आगंतुकों में विद्यालय के पूर्व प्राध्यापकों में मकरध्वज, छबीला सिंह, जयराम प्रसाद, रवि श्रीवास्तव, लालू दूबे सहित अन्य थे़ कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्राध्यापक हरीशचंद्र सिंह ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement