सीवान : रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने शहर के लखरांव पहुंच कर पूर्व मंत्री अवध बिहार चौधरी से मिल कर सांत्वना दी. शनिवार को उनकी पत्नी चंद्रपति देवी की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. इसकी सूचना मिलने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने सांसद ओमप्रकाश यादव के साथ उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि मृत्यु शाश्वत है.
विधि के विधान को नहीं टाला जा सकता है. हम सब पर एक न एक दिन आपदा-विपदा आती हैं. इसमें धैर्य का परिचय देना चाहिए. मंत्री ने कहा कि आप परिवार व समाज के अगुआ है. संयम बना कर रहना है. निराश होने की जरूरत नहीं है. मौके पर जिला पर्षद सदस्य प्रद्युम्न राय, पूर्व मुखिया प्रभुनाथ यादव ,महेश यादव, रंधीर यादव मौजूद रहे.