सीवान : घने कुहासों का प्रकोप जारी होने के कारण मंगलवार को छपरा-सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर अधिकतर ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं. आज मंगलवार को दिल्ली से खुलनेवाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति व जयनगर से अमृतसर को जाने वाली 14673 शहीद एक्सप्रेस घने कुहासे के कारण रद्द हो गयी. इनके अलावा छपरा-सीवान-गोरखपुर रूट पर ट्रेनों का परिचालन घने कुहासे के कारण बाधित रहा.
नई दिल्ली से सोमवार को सीवान पहुंचने वाली बिहार संपर्क क्रांति 21 घंटे, 15210 जनसेवा एक्सप्रेस 36 घंटे, 15909 अवध-असम एक्सप्रेस 15 घंटे, 15651 लाेहित एक्सप्रेस 05 घंटे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 07 घंटे, 12553 वैशाली सुपर फास्ट चार घंटे, 11123 बरौनी-ग्वालियर 07 घंटे, 15108 मथुरा-छपरा चार घंटे, 13019 बाघ एक्सप्रेस चार घंटे, 11124 ग्वालियर-बरौनी सात घंटे सीवान पहुंची. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण रेलयात्री ठंड में ठिठुर कर अपने ट्रेनों का स्टेशन पर आने का इंतजार कर रहे हैं. सीवान जंकशन का द्वितीय श्रेणी का यात्री प्रतीक्षालय चाहे दिन हो या रात, हमेशा यात्रियों से भरा दिखाई दे रहा है. ट्रेनों के विलंब से चलने से एक तरफ रेलयात्री परेशान हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ आरक्षण टिकट वापस होने के रेल को घाटा उठाना पड़ रहा है.