सीवान : बसंतपुर थाने के पड़ौली लफवां व बसौली गांव में एक ही रात में बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना कर दो लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. यह घटना शुक्रवार के रात की है. जिसके उजागर होने के बाद पुलिस रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज कर दी है. मालूम हो कि पड़ौली लफवां गांव में जब लोग सो रहे थे. उस समय रात पौने बारह बजे कट्टा व धारदार हथियार से लैस नकाबपोश बदमाश विक्रमा प्रसाद के घर धावा बोल कर हमला कर दिया. बदमाशों ने कट्टा व धारदार हथियार के बल पर श्री प्रसाद को बंधक बना लिया.
इसके बाद सभी कमरों की तलाशी ली. विक्रमा के मुताबिक बदमाशों की उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच थी. सभी नकाबपोश थे. बदमाशों ने कमरे में रखा बक्सा व आलमारी को खंगालते हुए कीमती कपड़े,जेवरात व नकदी 29 हजार रुपये उठा ले गये. इसके बाद बदमाश बाहर निकलते समय जबरन भवन स्वामी को यह कहते हुए साथ ले गये कि गांव के बाहर तक का रास्ता दिखाओ. इसके बाद वे उसे मुक्त किये. इसके बाद पुलिस के मुताबिक बाइक से बदमाश पास के बसौली गांव पहुंचे गये.
यहां गांव के साहब हुसैन को बदमाशों ने बंधक बना कर लूटपाट की. यहां भी नकदी 25 हजार रुपये व जेवरात तथा कीमती समान उठा ले गये.दोनों मामलों की दूसरे दिन सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच कर प्राथमिकी दर्ज की है.पुलिस के मुताबिक दोनों गृह स्वामियों के सूचना के मुताबिक बदमाश दो लाख से अधिक की संपत्ति ले गये हैं. मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी पुलिस कर रही है.