बसंतपुर : थाने के राजपुर मलाही टोले में सोमवार को एक युवक का शव धान के खेत से बरामद होते ही सनसनी फैल गयी. युवक गांव के नागेश्वर सहनी का 18 वर्षीय पुत्र नीरज सहनी उर्फ मकई सहनी बताया जाता है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, नीरज एक सप्ताह पूर्व अपने दरवाजे पर रात में सोया था. परिजन सुबह उठे, तो वह दरवाजे पर नहीं था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सोमवार की दोपहर गांव की उत्तर दिशा से दुर्गंध आने पर गांव के लोग जब उस तरफ गये, तो बंसवाड़ी की बगल के धान के खेत में एक युवक का शव सड़ी अवस्था में देखा. लोगों ने मृतक की पहचान गांव के नीरज सहनी के रूप में कर सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने घटना की पूरी जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लगेगा. शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हालतरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार निवासी 60 बर्षीय लालबाबू साह का शव जैसे ही पटना से पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की शाम को पैतृक गांव तरवारा बाजार पहुंचा कि मृतक की पत्नी राधिका देवी, पुत्र रवींद्र साह, परशुराम साह, बलिराम साह, पुत्री कांति देवी, सीमा देवी व ज्योति कुमारी अपने मृत पिता के शव से लिपट कर रोने लगी.
इससे माहौल गमगीन हो गया. उपास्थित लोग पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. बता दें की 8 अक्तूबर को सड़क दुर्घटना में तरवारा एसएच 73 पर तरवारा से टेंपो से सवार होकर सीवान जाने के क्रम में सराय ओपी थाना क्षेत्र के सहलौर हनुमान के पास ओवरटेक करने के दौरान एक बोलेरो पिकअप वैन ने पीछे से टेंपो में टक्कर मार दी . इससे टेंपो में सवार लालबाबू साह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में इलाज के दौरान किसी निजी चिकित्सालय में उनकी मौत हो गयी.