मैरवा : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के समर्थकों ने मैरवा में देर शाम कैंडल मार्च निकाल बिहार सरकार का विरोध जताया़ प्रखंड कार्यालय के सामने से स्टेशन चौक नई बाजार थाना रोड मझौली रोड में मार्च किया़ इस कैंडल मार्च में तख्तियों के माध्यम से वे नीतीश सरकार पर पक्षपात का आरोप लगा रहे थे़ उनका आरोप था कि मुख्यमंत्री ने विपक्ष के दबाव में आकर कार्यवाही की.
बाद में अकोलही मुखिया हरेंद्र पटेल ने कहा कि पूर्व सांसद ने न्यायालय का सम्मान कर आत्मसर्मपण कर दिया. लेकिन, सरकार का जो रवैया रहा, उससे काफी आक्रोश है़ युवा राजद के जिला महासचिव सैयद इकबाल ने कहा कि इसका खामियाजा अागामी चुनाव में सामने आयेगा़ कैंडल मार्च में नगर राजद अध्यक्ष वीर प्रकाश, प्रखंड अध्यक्ष अजय चौहान, युवा अध्यक्ष श्रीकांत यादव, बिहारी लाल, मो इकबाल, गुड्डू सिंह, सरफराज, सोनू सिंह सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थे.