कांग्रेस पार्टी जिला कार्य समिति की हुई बैठक
Advertisement
पंचायत स्तर पर संगठन को विस्तार देगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी जिला कार्य समिति की हुई बैठक सीवान : रविवार को कांग्रेस पार्टी जिला कार्य समिति की बैठक जिला कार्यालय पर हुई. इसमें संगठन को पंचायत स्तर पर विस्तारित करते हुए मजबूत बनाने पर बल दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय ने कहा कि पंचायत स्तर पर संगठन को […]
सीवान : रविवार को कांग्रेस पार्टी जिला कार्य समिति की बैठक जिला कार्यालय पर हुई. इसमें संगठन को पंचायत स्तर पर विस्तारित करते हुए मजबूत बनाने पर बल दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय ने कहा कि पंचायत स्तर पर संगठन को सुदृढ़ बनाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने प्रखंड अध्यक्षों को अगले चार दिनों के अंदर सभी पंचायतों में पार्टी की कमेटी का गठन करते हुए जिला कार्यालय को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सितंबर माह में सभी प्रखंडों में अलग-अलग कार्यकर्ताओं की बैठक होगी
तथा आमसभा भी आयोजित की जायेगी, जिससे कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को पूरा किया जा सके. बैठक के दौरान पचरुखी प्रखंड में ओम प्रकाश मिश्र को उप प्रमुख बनाये जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया. बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव विनय चंद्र श्रीवास्तव प्रभारी के रूप में मौजूद रहे. बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह, अवधेश मिश्र, जावेद अकरम खान, बजरंग सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, मो. सोहैल, मथुरा पंडित, मेराज अहमद, विभूति शरण सिंह, मो. हक, उमेश सिंह, इरफान अहमद, कृष्ण कुमार तिवारी, राज नारायण यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement