सीवान : पत्रकार राजदेव हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये पांचों आरोपितों ने लड्डन मियां को ही घटना का मास्टर माइंड बताया. इसके बाद भी रिमांड के तीन दिनों में पुलिस लड्डन से कुछ भी कबूल नहीं करवा पायी. इस बीच आरोपितों के अलग-अलग बयान में घटना से जुड़े और नाम सामने आने के बाद एक पत्रकार से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है.
हालांकि पत्रकार को किसी साजिश का हिस्सा नहीं, बल्कि इसके माध्यम से पुलिस तथ्यों को समेटने के लिए पूछताछ करने की बात कह रही है. रिमांड अवधि समाप्त हो जाने पर लड्डन को मंगलवार को मंडल कारा भेज दिया. इस बीच घटना से जुड़े सभी पहलुओं को खंगालते हुए तसवीर साफ करने के लिए एक पत्रकार से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है.