सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के भरथुई गांव में एक महिला की हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था. इस मामले में चार माह बाद पुलिस ने कॉल डिटेल्स के अाधार पर महिला के देवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना चार जनवरी की बतायी जाती है. मालूम हो कि मृतका रीना अपने मायके में रह रही थी.
उसी दौरान उसकी हत्या गला रेत कर कर दी गयी थी. इसमें उसके देवर गोपालगंज जिले के मजीरवा काला के विनोद सिंह व भोरे थाने के अहमद उर्फ मुन्ना पहलवान की गिरफ्तारी हुई है.