जन साधारण के लिए जारी होंगे टॉल फ्री नंबर
प्रत्येक दुकान पर पांच पुलिसकर्मी व दो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड होंगे तैनात
सीवान : नयी उत्पाद नीति के तहत देशी शराब की बंदी व अंगरेजी शराब की सीमित संख्या में दुकानों को चालू करने के प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने के लिए विभाग हर संभव तैयारी करने में जुटा है. इसके तहत शहर में खुलनेवाली 18 अंगरेजी शराब की दुकानें कड़े पहरे में चलेंगी.
प्रत्येक दुकान पर एक हवलदार के अलावा चार सिपाहियों की तैनाती की जायेगी. साथ ही प्रत्येक दुकान पर प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के दो जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा ये सभी दुकानें सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगी, जिससे दुकानों में अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके. ये दुकानें बिहार राज्य विवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा संचालित की जानी है. प्रत्येक दुकान पर मैनेजर, दो डाटा इंट्री ऑपरेटर, तीन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी रहेंगे. शहर में छपरा रोड पर एक अधिकृत बीयर बार भी खोले जाने का निर्णय लिया गया है. जहां बैठ कर अंगरेजी शराब का मजा ग्राहक उठा सकेंगे. दूसरी तरफ शराब की तस्करी व अवैध शराब निर्माण पर लगाम के लिए व्यापक चौकसी का भी इंतजाम किया गया है. चेक पोस्ट तथा जिले की नदियों से जुड़े सीमा क्षेत्र पर नजर के लिए नाव के सहारे चौकसी करने की योजना है.