सीवान : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक जिले में स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है. इसके तहत सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने सदर अस्पताल परिसर में झाड़ू लगा कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने मरीजों, परिजनों, स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि अस्पताल में लोग ठीक होने के लिए आते हैं. इसलिए अस्पताल परिसर को गंदा नहीं करें. किसी प्रकार के कूड़े को निर्धारित डस्टबीन में ही फेंके. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि परिसर को साफ सुथरा रखें.
अस्पताल से निकलने वाले कचरों को नियमानुसार निर्धारित डस्टबीन में ही डालें. सीएस ने मरीजों व लोगों को सलाह दी कि खाना खाने के पहले हाथ को अच्छी तरह से साफ कर लें. विभाग के निर्देश के आलोक में पूरे जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है. मौके पर एसीएमओ डॉ नवल किशोर प्रसाद, डॉ एमके आलम, डॉ एमआर रंजन, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन प्रसाद,अस्पताल प्रबंधक डॉ निशांत सागर आदि उपस्थित थे.