23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद के संरक्षक हैं सीएम : मंगल पांडेय

सीवान .भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आतंकवाद का संरक्षक होने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री गत छह माह में आतंकवाद, उग्रवाद और अपराधियों के पोषक और संरक्षक के रूप में उभरे हैं. राज्य में जब से जदयू की अकेली सरकार बनी है, इस तरह की घटनाओं में लगातार […]

सीवान .भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आतंकवाद का संरक्षक होने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री गत छह माह में आतंकवाद, उग्रवाद और अपराधियों के पोषक और संरक्षक के रूप में उभरे हैं. राज्य में जब से जदयू की अकेली सरकार बनी है, इस तरह की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. श्री पांडेय गुरुवार की देर शाम सीवान परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, संजय पांडेय, सुधीर जायसवाल, प्रदीप कुमार उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में दो आतंकवादी घटनाएं, 16 उग्रवादी घटनाएं और लगभग प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. खासकर बिहार में अपहरणकर्ताओं ने एक बार फिर से अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. स्थिति यह है कि दूसरे राज्यों से अपहरण करके बिहार लाया जा रहा है. गुजरात में हुए व्यवसायी का अपहरण इसका ताजा उदाहरण है. श्री पांडेय ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में घटी आतंकी घटना के सवा महीना बाद प्राथमिकी दर्ज की जाती है और आज तक इस मामले में एक सिपाही तक को निलंबित नहीं किया गया. स्थिति यह है कि राज्य के चुने हुए अपराधियों को जदयू के मंत्री अपने बगल में बैठा कर जदयू की सदस्यता दिला रहे हैं. भाजपा ने पूरे प्रदेश से आतंकवाद , उग्रवाद और अपराध को खत्म करने का संकल्प लिया है. इसके लिए 16 से 22 दिसंबर तक बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों में सभा कर भाजपा आतंकवाद विरोधी सप्ताह मना रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें