Advertisement
90 फीसदी से कम खाता खोलने वाले बीइओ पर डीएम के कड़े तेवर
सीवान : प्रारंभिक विद्यालयों में नौनिहालों का 90 फीसदी से कम खाता खोलने वाले प्रखंडों के बीइओ को डीएम ने कड़ी फटकार लगायी है. साथ ही इस माह शेष खाता खोलने के काम को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है. शिथिलता बरतने वाले बीइओ को कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा […]
सीवान : प्रारंभिक विद्यालयों में नौनिहालों का 90 फीसदी से कम खाता खोलने वाले प्रखंडों के बीइओ को डीएम ने कड़ी फटकार लगायी है. साथ ही इस माह शेष खाता खोलने के काम को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है. शिथिलता बरतने वाले बीइओ को कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है. जिन प्रखंडों में तय समय सीमा तक 90 फीसदी से कम खाते खुले हैं उनमें दरौली, गोरेयाकोठी, महाराजगंज,पचरुखी व सीवान सदर शामिल हैं.
जिला पदाधिकारी सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक के दौरान डीएम ने नौनिहालों के आधार कार्ड बनाने के मामले में डीडीसी को समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है.
साथ ही हर माह आधार कार्ड बना रही एजेंसी के साथ बैठक कर समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. विद्यालय निरीक्षण के बाद डीपीओ एसएसए द्वारा 298 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीपीओ स्थापना से की गयी अनुशंसा की जानकारी ली. डीपीओ स्थापना द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर नाराजगी जतायी. मालूम हो कि जिले में संचालित 2132 विद्यालयों में से 1947 विद्यालयों की जांच बीइओ द्वारा की गयी थी, जिसमें 298 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की थी. डीएम श्री कुमार ने डीइओ, डीपीओ आरएमएस, स्थापना, एसएसए, लेखा योजना एवं एमडीएम को हर माह कम-से-कम 15 विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. भवन निर्माण, असैनिक निर्माण कार्यसहित अन्य निर्माण कार्य में बची शेष राशि से 31 मार्च से पूर्व कार्य पूरा कर समायोजन रिपोर्ट देने को कहा.
साथ ही जिन विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं किया गया है, वहां डीपीओ एसएसए को तत्काल गठन कर रिपोर्ट देने को कहा. मौक पर उपविकास आयुक्त राज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्व नाथ प्रसाद विश्वकर्मा, डीपीओ आरएमएस अखिलेश्वर प्रसाद, डीपीओ स्थापना एए खान, डीपीओ लेखा एवं योजना रामेश्वर सिंह, डीपीओ एसएसए राज कुमार, जिला एमएडीएम प्रभारी संघमित्रा वर्मा सहित सभी बीइओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement