8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधाओं का ध्यान रखें बैंकर्स

दरौंदा : वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत नाबार्ड के सहयोग से सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा महाराजगंज के द्वारा ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को दरौंदा प्रखंड के कोड़ारी कला पैक्स में किया गया़ उक्त अवसर पर तीन सौ किसानों का खाता खोला गया है़ बैंक प्रबंध निदेशक बबन मिश्रा किसानों को संबोधित करते हुए […]

दरौंदा : वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत नाबार्ड के सहयोग से सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा महाराजगंज के द्वारा ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को दरौंदा प्रखंड के कोड़ारी कला पैक्स में किया गया़ उक्त अवसर पर तीन सौ किसानों का खाता खोला गया है़ बैंक प्रबंध निदेशक बबन मिश्रा किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक एक सौ वर्ष में प्रवेश कर गया है़ बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त है़

वर्तमान में बैंक की कार्यशील पूंजी 200 करोड़ की है़ बैंक की 13 शाखाएं संचालित है़ं साथ ही दो एटीएम सीवान नगर में स्थापित है़ कुछ ही महीनों में आठ नयी शाखा एवं एक विस्तार पटल खोलने की योजना है़ मार्च ,2016 तक ग्रामीण क्षेत्रों का प्रस्ताव है़ इस अवसर पर मुख्यालय प्रबंधक आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से प्रथम चरण में 50 पैक्स में मिनी एटीएम की स्थापना का कार्य जारी है़

कुछ माह के बाद जिला अंतर्गत सभी पैक्स में मिनी एटीएम को प्रतिस्थापन कराने का प्रस्ताव है. बैंक पूर्णत: कोर बैंकिंग युक्त है़ बैंक ग्राहकों को एटीएम कार्ड, किसानों के लिए केसीसी रुपे कार्ड, एसएमएस, आरटीजीएस, एनइएफटी एवं मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है़ मौके पर महाराजगंज शाखा प्रबंधक राजन सिंह, बैंककर्मी निरंजन कुमार, पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, प्रबंधक रामसूरत सिंह, किसान मंजर अली, माधुरेंद्र तिवारी, कालीचरण सिंह, दयानंद शर्मा, मुख्तार प्रसाद, मास्टर इमामुद्दीन, रंजीत प्रसाद, रामाकांत प्रसाद, बुनीलाल शर्मा सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें