सीवान : नगर के ओवर ब्रिज के नजदीक उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वहां तैनात होम गार्ड जवानों द्वारा एक पिकअप वाहन को रोकने पर ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका और तेजी में वहां से जाने लगा. इसके कारण एक बाइक सवार को ठोकर लग गयी. इसके बाद भी पिकअप चालक वाहन को लेकर भाग निकला.
लोगों का कहना था कि पिकअप चालक के तेजी से भागने के कारण यह घटना घटी. कुछ लोगों का कहना था कि यहां तैनात जवान सुरक्षा नहीं बल्कि वसूली में लगे रहते हैं, जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है और उनमें आक्रोश भी है. लोगों ने एसपी से मांग की है कि यहां वसूली पर लगाम लगायी जाये.