20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक नर्विाचन मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

स्नातक निर्वाचन मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बूथ 68 व 72 के निर्वाची पदाधिकारी होंगे एसडीओ अखिलेश कुमार महाराजगंज. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 68 व 72 के मतदाता सूची का प्रकाशन सोमवार को एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने किया. एसडीओ द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार […]

स्नातक निर्वाचन मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बूथ 68 व 72 के निर्वाची पदाधिकारी होंगे एसडीओ अखिलेश कुमार महाराजगंज. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 68 व 72 के मतदाता सूची का प्रकाशन सोमवार को एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने किया. एसडीओ द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार महाराजगंज अंचल के बूथ संख्या 68 पर पुरुष मतदाता 1068 , महिला मतदाता 167 हैं. वहीं भगवानपुर हाट अंचल के मतदान केंद्र पर पुरुष मतदाता 967 व महिला मतदाता 167 बताये जाते हैं. दोनों बूथों पर कुल मतदाताओं की संख्या 2 हजार 3 सौ 69 बताया जाता है. एसडीओ ने बताया किसी के नाम में गड़बड़ी हो तो आपत्ति का दावा कर सकते है.विभाग ने की अनदेखी, ग्रामीणों ने बनायी पुलिया पर रेलिंगफोटो.15 पुलिया के किनार बांस का बंधा रेलिंगमहाराजगंज. भले ही सरकार बेहतर सड़क होने की बात कह रही हो, सड़क सुरक्षा नीति बेहतर करने की प्रयास हो रही है. लेकिन आम जनता रोड सेफ्टी को लेकर उठाये जा रहे कदमों को नाकाफी मान रही है. सड़कों की जर्जर हालत, जगह-जगह ब्रेकर व पुल-पुलिया की टूटी रेलिंग को भी हादसे का बड़ा कारण माना जा रहा है. महाराजगंज-अफराद सड़क में बंगरा गांव के महेंद्रानाथ पेट्रोल पंप के पास पुलिया का रेलिंग ध्वस्त हुए एक दशक से ऊपर हो गया. यहां लगातार दुर्घटनाएं होती रहीं, मगर आज तक पुलिया का रेलिंग नहीं बन पाया. गांव के लोग दुर्घटना कम करने के लिए बांस का रेलिंग बना कर काम चला रहे हैं. पथ निर्माण विभाग की अनदेखी का आलम यह है कि पुलिया की रेलिंग निर्माण कराने में अफसर रुचि नहीं ले रहे. कहते हैं स्टेट हाइवे के इंजीनियर अफराद -महाराजगंज सड़क मांझी बरौली स्टेट हाइवे के अंतर्गत आता है. पहले यह सड़क आरइओ के अंतर्गत था. पुलिया का रेलिंग ध्वस्त होने का मामला संज्ञान में नहीं था.ध्वस्त रेलिंग का निर्माण जल्द कराया जायेगा. एसके झा, कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें