सदर अस्पताल में रोगों के इलाज के साथ मिलेगी नशे से मुक्ति कवायद- वार्ड में भरती मरीजों की सीसीटीवी कैमरे से होगी मॉनीटरिंग 10 बेड वाले वार्ड के निर्माण की प्रक्रिया हुई शुरूएक अप्रैल से होनेवाली शराब बंदी को ले शासन ने दिया निर्देशफोटो: 14- सदर अस्पताल फोटो:15- डॉ. शिवचंद्र झाइंट्रो- नशा से मुक्ति पानेवाले लोगों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए सदर अस्पताल में विभाग ने नशा मुक्ति केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. सरकार ने यह निर्णय एक अप्रैल से होनेवाली शराब बंदी के बाद उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए ऐसा कदम उठाया है. सरकार ने पहले पूर्ण शराब बंदी बाद में सिर्फ देसी शराब की ही बिक्री पर रोक लगाने के संकेत दिये थे. देसी शराब बंद होने के बाद शराबियों को अचानक नशा छोड़ना मुश्किल होगा. ऐसी स्थिति में नशा मुक्ति केंद्रों की उपयोगिता होगी.अमर नाथ शर्मा, सीवानसदर अस्पताल में रोगों के इलाज के साथ-साथ मरीजों को नशे से मुक्ति भी मिलेगी. इसके लिए ओपीडी बिल्डिंग के उपरी मंजिल पर 10 बेडों वाले वार्ड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एक अप्रैल से राज्य में होने वाली शराब बंदी को लेकर शासन ने सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का विभाग को निर्देश दिया है. वार्ड का निर्माण विशेष तरीके से होगा. क्योंकि इसमें भरती नशे के आदी मरीज किसी प्रकार की गलत हरकत करके अपनी जान नहीं गवां दें. सभी वार्ड के कक्ष में अंदर सं बंद करने की सिटकिनी नहीं रहेगी. दरवाजों में शीशे का प्रयोग नहीं होगा. इस वातानुकुलित नशा मुक्ति केंद्र में लोगों को 24 घंटे सेवा मिलेगी.स्वास्थ्यकर्मियों की टीम करेगी मरीजों का इलाज : नशा मुक्ति केंद्र में भरती मरीजों का डॉक्टरों के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों की प्रशिक्षित टीम इलाज करेगी. इसके लिए दो चिकित्सक, तीन एएनएम, एक काउंसेलर, एक डाटा ऑपरेटर, चार सुरक्षा गार्ड बहाल किये जायेंगे. इनके अलावा सभी लोगों पर नजर रखने के लिए एक पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी जायेगी. स्थल के चयन के बाद नशा मुक्ति केंद्र खोलने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर शुरू हो गयी है. इस केंद्र का निर्माण कर स्वास्थ्य विभाग को एक मार्च तक शासन को सूचित कर देना है.क्या कहते हैं अधिकारी सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए विभाग का निर्देश मिला है. रविववार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने ओपीडी की उपरी मंजिल पर स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कराने की अनुमित दी है. इसके लिए बहाल डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को पटना में प्रशिक्षित किया जायेगा.डॉ शिवचंद्र झा,सीएस,सीवान
BREAKING NEWS
सदर अस्पताल में रोगों के इलाज के साथ मिलेगी नशे से मुक्ति
सदर अस्पताल में रोगों के इलाज के साथ मिलेगी नशे से मुक्ति कवायद- वार्ड में भरती मरीजों की सीसीटीवी कैमरे से होगी मॉनीटरिंग 10 बेड वाले वार्ड के निर्माण की प्रक्रिया हुई शुरूएक अप्रैल से होनेवाली शराब बंदी को ले शासन ने दिया निर्देशफोटो: 14- सदर अस्पताल फोटो:15- डॉ. शिवचंद्र झाइंट्रो- नशा से मुक्ति पानेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement