10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर अतक्रिमण से लोगों में आक्रोश

सड़क पर अतिक्रमण से लोगों में आक्रोशसिसवन (सीवान). प्रखंड के चैनपुर बजार के छपरा स्टैंड में सरकारी सड़क पर निजी छत की सीढी बनाने से लोगों में रोश है. वही एक तरफ स्थानीय प्रशासन चैनपुर बजार में अतिक्रमण को लेकर परेशान है. जबकी प्रशासन की सामने ही सड़क की जमीन में सीढी बनायी गयी है […]

सड़क पर अतिक्रमण से लोगों में आक्रोशसिसवन (सीवान). प्रखंड के चैनपुर बजार के छपरा स्टैंड में सरकारी सड़क पर निजी छत की सीढी बनाने से लोगों में रोश है. वही एक तरफ स्थानीय प्रशासन चैनपुर बजार में अतिक्रमण को लेकर परेशान है. जबकी प्रशासन की सामने ही सड़क की जमीन में सीढी बनायी गयी है लोगों ने कहा कि चैनपुर राम जानकी मंदिर परिसर में थाना है. परिसर के चारो ओर दुकान बनी है,थाना परिसर के उतर पूर्वी कोने पर दो मंजील पर दुकान बनाया जाना है. इसे लेकर सड़क की जमीन पर सीढी बनायी गई. प्रखंड के कई कर्मी चैनपुर बजार में रहते है. यह कार्य हप्तो होता रहा,मगर किसी ने रोकने का प्रयास नही किया. वही इस मामले में सीओ रामेश्वर सिंह ने कहा की बनाते वक्त किसी ने जानकारी नही दी. लेकिन मामला को संज्ञान में लिया गया है. सड़क की मापी कर अतिक्रमण जल्द हटा दिया जायेगा. उपस्वास्थ्य केंद्र बंद, लोग बेहालसिसवन (सीवान). प्रखंड क्षेत्र के सभी उप-स्वास्थ्य केंद्र महीनो से बंद पड़े हैं. जिससे पंचायतो के लोगों में रोश व्याप्त है. वही भीखपुर मुखिया व राजद नेता ब्रजेश कुमार सिंह ने मांग किया है कि प्रखंड के सभी उप-स्वास्थ्य केन्द्रो को सूचारू रूप से चलाया जाये. ताकी लोगों की परेशानियो का समाधान हो सके और बच्यो की सही समय पर टीका व इंजेक्शन पड़ सके.उसरी मे भंडारे का आयोजन हसनपुरा (सीवान ). प्रखंड के उसरी-बुजुर्ग गांव स्थित श्रीश्री 108 श्री खुदी दास के मठिया पर शनिवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. इस भंडारे का आयोजनकर्ता ग्रामीण थे. ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है. इस भंडारे मे हजारों श्रद्धालु भक्तों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें