सीवान : रघुनाथपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद के मोबाइल पर पूर्व विधायक विक्रम कुंवर के मोबाइल से जान मारने की धमकी मिली. इसकी शिकायत बीइओ ने डीएम महेंद्र कुमार से की है. उधर पूर्व विधायक श्री कुंवर ने धमकी की बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति रद्द करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की थी.
वहीं, बीइओ श्री प्रसाद ने डीएम महेंद्र कुमार को दिये अपने आवेदन में कहा है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्रांक 1034 के आलोक में जिले के सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुिक्त तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गयी थी, जिसके बाद स्थापना कार्यालय के पत्रांक 1689 के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञापांक 627 दिनांक 20 नवंबर 2015 द्वारा प्रखंड के सभी शिक्षकों की तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए कार्य से विरमित कर दिया गया था.