पोलियो जड़ से मिटाने के लिए आइपीवी पर जोरनियमित टीकाकरण के साथ ही बच्चों को मुफ्त दी जा रही आइपीवी अब तक प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा ही दिया जा रहा था महंगा यह टीकाफोटो:16 मीडिया कार्यशाला में पत्रकारों को जानकारी देते पदाधिकारीसीवान. बच्चों को पोलियो से बचाव व दोहरी सुरक्षा लिए विभाग ने नियमित टीकाकरण में इनएक्टिवटेड पोलियो वायरस वैक्सीन यानी आइपीवी को शामिल कर लिया है.जिले में जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने 14 दिसंबर को इस टीके को लांच किया था.जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि साढे तीन वर्ष की उम्र में बच्चों को जिले के सभी टीका सूत्रों पर ओपीवी व पेंटावेलेंट के तीसरे डोज के साथ दायीं पैर के बाहरी भाग के मध्य में लगाया जाना है. उन्होंने बताया कि हमारे देश में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है. लेकिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में पोलियो बीमारी है. जब तक विश्व के किसी देश में पोलियो बीमारी रहेगा तब तक हमारे देश में भी पोलियो से बचाव के अभियान चलते रहेंगे. डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. संदीप शिंदे ने बताया कि यी आइपीवी नया टीका नहीं है. अन्य देशों के साथ हमारे देश में भी करीब पांच दशक पूर्व से प्राइवेट डॉक्टर बच्चों को यह टीका देते रहें है.उन्होंने बताया कि यह महंगा टीका सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निमित टीकाकरण के दौरान लगेगा.इस टीके को 14 सप्ताह की उम्र में ओपीवी व पेंटावैलेंट के तीसरे डोज के साथ दिया जाना है. लेकिन कोई बच्चा शुरू में नहीं ले पाया तो उसे एक साल की उम्र तक दिया जाता है. उन्होंने बताया कि बच्चों को पोलियो से दोहरी सुरक्षा देने वाला यह टीका जीवन में उक ही बार ही दिया जाएगा.श्री शिंदे ने बताया कि ओपीवी पोलियों के वायरस पी वन,पी टू तथा पी थ्री से बचाता है.पी टू वायरस का उन्मूलन हो जाने के कारण सरकार ने इसकी जगह बीओपी पोलियो का नया टीका अप्रैल माह से लाने वाली है जो पोलियों वायरस पी वन और पी थ्री से बचाव बच्चों को करेगा.फिलहाल ओपीवी और आईपीवी दोनों पोलियों की दवा बच्चों को दी जाएगी.उन्होंने बताया कि आइपीवी का कोई साइड इफैक्ट नहीं है.मीडिया के लोगों से उन्होंने आग्रह किया कि ाअइपीवी टीके की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कष्ट करें ताकि सभी बच्चें पोलियों की दोहरी सुरक्षा का लाभ ले सकें.इस मौके पर यूनीसेफ के पीएन सिंह,अशोक कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पोलियो जड़ से मिटाने के लिए आइपीवी पर जोर
पोलियो जड़ से मिटाने के लिए आइपीवी पर जोरनियमित टीकाकरण के साथ ही बच्चों को मुफ्त दी जा रही आइपीवी अब तक प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा ही दिया जा रहा था महंगा यह टीकाफोटो:16 मीडिया कार्यशाला में पत्रकारों को जानकारी देते पदाधिकारीसीवान. बच्चों को पोलियो से बचाव व दोहरी सुरक्षा लिए विभाग ने नियमित टीकाकरण में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement