23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण वसूली को ले बैंक प्रबंधकों ने की बैठक

ऋण वसूली को ले बैंक प्रबंधकों ने की बैठक महाराजगंज. ऋण वसूली को ले ग्रामीण बैंक के 10 प्रबंधकों की बैठक की गयी, जिसमें प्रत्येक शाखा को एक लाख रुपये वसूली का टारगेट दिया गया. क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी सुमंत कुमार के निर्देश पर वसूली का अभियान तेज करने का निर्देश प्राप्त है. महाराजगंज शाखा […]

ऋण वसूली को ले बैंक प्रबंधकों ने की बैठक महाराजगंज. ऋण वसूली को ले ग्रामीण बैंक के 10 प्रबंधकों की बैठक की गयी, जिसमें प्रत्येक शाखा को एक लाख रुपये वसूली का टारगेट दिया गया. क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी सुमंत कुमार के निर्देश पर वसूली का अभियान तेज करने का निर्देश प्राप्त है. महाराजगंज शाखा के चंद्र भूषण प्रसाद ने कहा कि एनपीए व प्रोबल एनपीए में वसूली कर समय सीमा के अंदर टारगेट पूरा करना है. समय पर ऋण चुकता नहीं करनेवालों के साथ कड़ाई से पेश आने की बात कही गयी. बैठक में पटेढ़ी , बलउ, रिसौरा, रतनपुरा, भगवानपुर, रानीबारी, सवान विग्रह शाखा के प्रबंधक शामिल थे.दरौंदा प्रखंड में लगे अधिकतर चापाकल खराबदरौंदा . प्रखंड में लगे अधिकतर सरकारी चापाकल खराब पड़े है़ं विभागीय उदासीनता व अनदेखी के कारण चापाकल छोटी-मोटी मरम्मत के अभाव में ठप हैं. लोगों की मानें तो स्थानीय पदाधिकारी मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करते है़ं संवेदक को चापाकल गाड़ने के साथ ही उसके रख-रखाव की जवाबदेही होती है़ चापाकलो के खराब पड़े रहने के कारण आमजन को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें