10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड के सीआरसी पर हुई तरंग प्रतियोगिता

बड़हरिया : प्रखंड के सभी सीआरसी पर बिहार स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सदरपुर के प्रांगण में प्रतियोगिता का उद्घाटन सीओ वकील सिंह, बीइओ अशोक कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष लाल बहादुर आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. सीओ श्री सिंह ने कहा कि पढ़ाई- लिखाई के […]

बड़हरिया : प्रखंड के सभी सीआरसी पर बिहार स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सदरपुर के प्रांगण में प्रतियोगिता का उद्घाटन सीओ वकील सिंह, बीइओ अशोक कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष लाल बहादुर आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. सीओ श्री सिंह ने कहा कि पढ़ाई-

लिखाई के अलावा ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की एकरसता खत्म होती है. वहीं बीइओ श्री पांडेय ने कहा कि संकुल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता जनवरी में प्रखंड स्तर पर होगी. थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन निवास करता है. इसलिए खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा मिलना चाहिए. विदित हो कि प्रखंड के सीआरसी मध्य विद्यालय लकड़ी, मध्य विद्यालय माधोपुर, म विद्यालय राछोपाली, मध्य विद्यालय खोरी पाकड़, मध्य विद्यालय हथिगाई,

मध्य विद्यालय हरदियां सहित संकुल संसाधन केंद्रों पर तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को संकुल स्तर पर सम्मानित किया गया.

मौके पर बीइओ अशोक पांडेय, सीओ , थानाध्यक्ष, प्रखंड समन्वयक मनोज सिंह, अभिषेक कुमार, संकुल समन्वयक उचित प्रकाश, प्रधानाध्यापक बसंत राम, नेयाज अहमद, सत्येंद्र पांडेय, शिक्षक नेता महेश प्रभात, शौकत अली, जितेंद्र कुमार, श्रीकांति देवी, सुधीर, संतोष पंडित, सरिता देवी, रंजू देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें