बड़हरिया : थाना क्षेत्र के करबला बाजार स्थित सब्जी मार्केट की आधा दर्जन दुकानों को असामाजिक तत्वों ने लूट लिया. इस दौरान कोइरीगांवा के सब्जी विक्रेताओं की लगभग 80 हजार रुपये की सब्जी लूटी गयी है. घटना के बाद थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने पहुंचकर सब्जी दुकानों को खुलवाया. उसके बाद स्थिति सामान्य हुई है.
यह मामला बच्चों के मामूली क्रिकेट विवाद को लेकर हुई है. शनिवार को दो गुट आपस में भीड़ गये और करबला बाजार की दुकानें बंद हो गयी. बुधवार को लौवान व कोइरीगांवा के बीच क्रिकेट को लेकर मारपीट हो गई थी. उसके बाद दोनों पक्षों ने आपस ने बैठक कर सलटा लिया था. लेकिन शनिवार की सुबह फिर आपस में भीड़ गये.
इधर कोइरीगांवा के विजय साह, चांद प्रसाद, नीतीश कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, राधेश्याम महतो, जितेंद्र प्रसाद सहित अन्य ने थाने में अलग अलग आवेदन दे कर मामला दर्ज कराया है. वहीं लौवान के सलाउदीन खान ने आवेदन दे कर कोइरीगांवा के विशाल कुमार सहित सात लोगों को आरोपित किया है.