बीइओ ने चार विद्यालयों को जांचामिली कई अनियमिततायें, गायब शिक्षकों का वेतन काटाप्रभात फॉलोअप हसनपुरा (सीवान). प्रखंड के रा.प्रा.वि. टरवां परसा में किये गये प्रभात खबर पड़ताल के दौरान मिली अनियमितता के बाद बीइओ परमानंद मिश्र ने संज्ञान लिया और शनिवार को क्रमश: चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया़ बीइओ के निरीक्षण के दौरान करीब 9 : 30 बजे रा.प्रा.वि. टरवां परसा में एक बार फिर अनियमितता पायी गयी शनिवार को विद्यालय बंद मिला बीइओं द्वारा स्कूल खोलवाकर प्रार्थना कराने के बाद करीब 9 : 45 बजे विद्यालय के शिक्षक भानूप्रताप भास्कर पहुंचे़ जबकि एचएम सहित कुल चार शिक्षक गायब रहे़ उमवि टरवा में तीन शिक्षक गायब मिले, उमवि डीबी पकड़ी में कुल छह शिक्षकों में छह शिक्षक वि़द्यालय में मौजूद थे जबकि एक शिक्षिका विशेषावकाश थी़ वहीं बीइओ श्री मिश्र ने 12 : 40 में राप्रावि मेरही का औचक निरीक्षण किया जिसमें तीन शिक्षक उपस्थित थे जबकि दो शिक्षक बच्चों की खाता खोलवाने बैंक गये हुये थे, विद्यालय में एमडीएम नहीं बन रहा था बीइओ श्री मिश्र ने एमडीएम अभिलेख अभी तक अवलोकन नहीं कराये जाने पर एचएम से स्पष्टीकरण की मांग की गयी़ बीइओ ने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों की वेतन स्थगित करने को आदेश दी गयी है़ वहीं इस तरह बीइओ द्वारा विद्यालयों के औचक निरीक्षण करने से शिक्षकों में हड़कंप मची हुई है़
BREAKING NEWS
बीइओ ने चार वद्यिालयों को जांचा
बीइओ ने चार विद्यालयों को जांचामिली कई अनियमिततायें, गायब शिक्षकों का वेतन काटाप्रभात फॉलोअप हसनपुरा (सीवान). प्रखंड के रा.प्रा.वि. टरवां परसा में किये गये प्रभात खबर पड़ताल के दौरान मिली अनियमितता के बाद बीइओ परमानंद मिश्र ने संज्ञान लिया और शनिवार को क्रमश: चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया़ बीइओ के निरीक्षण के दौरान करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement