20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द हवाओं से ठिठुर रहे हैं लोग

सर्द हवाओं से ठिठुर रहे हैं लोगफोटो 24 ठंड में पढ़ने जाते बच्चे फोटो 25 सुनसान पड़ी सड़क 26- कुहासे में खेतों की जुताई करते किसान.सीवान. ठंड का कहर कम होता नहीं नजर नहीं आ रहा है. सुबह-शाम बह रही ठंड हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं. इसके बाद भी जिला प्रशासन ने […]

सर्द हवाओं से ठिठुर रहे हैं लोगफोटो 24 ठंड में पढ़ने जाते बच्चे फोटो 25 सुनसान पड़ी सड़क 26- कुहासे में खेतों की जुताई करते किसान.सीवान. ठंड का कहर कम होता नहीं नजर नहीं आ रहा है. सुबह-शाम बह रही ठंड हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं. इसके बाद भी जिला प्रशासन ने ठंड को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. ठंड को लेकर लोग अब अपने घराें से निकलने में सोच रहे हैं. बुधवार को शीतलहर का कहर 11 बजे तक था. उसके बाद दोपहर में एकाएक धूप निकली, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले . ठंड को लेकर मरीजों में काफी इजाफा हुआ है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ हो रही है. इधर, ठंड को लेकर खांसी के मरीज बढ़ गये हैं. लेकिन अस्पताल में अभी तक कफ सीरफ नहीं है. सड़कें रह रही सूनसान : कुहासा इतना पड़ रहा है कि सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. कुहासे के कारण रोजाना लोग घायल हो रहे हैं. बुधवार की सुबह एक पिकअप वैन की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत बड़हरिया में हो गयी. लोग कुहासे के कारण वाहन चलाना नहीं चाह रहे हैं. इससे पटना, रांची, बोकारो, धनबाद सहित अन्य शहरों में जाने वाले वाहन काफी विलंब से जा रहे हैं. ठंड के बीच खेती में जुटे हैं किसान : ठंड के बावजूद किसान खेती में जुटे हैं. किसान अपने-अपने खेतों में रबी की बोआई में जुट गये हैं. आत्मा के परियोजना निदेशक केके चौधरी कहते हैं कि यह मौसम किसानों के लिए काफी लाभदायक है. इस मौसम में रबी की खेती करनी चाहिए. इधर, किसान अपने खेतों में हल चलाते नजर आ रहे हैं.कुहासे में भी पढ़ने जा रहे हैं बच्चे : कड़ाके की ठंड बाद भी बच्चे पढ़ने जा रहे हैं. उनके अभिभावक बच्चों को ऊनी वस्त्र पहना कर विद्यालय भेज रहे हैं ताकि उन्हें ठंड नहीं लग सके. ठंड के बावजूद अभी तक विद्यालय बंद नहीं हुए. कई बच्चे इस ठंड में ठिठुरते हुए विद्यालय पढ़ने जाते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें