9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक वर्चस्व में हुई थी शिवजी दूबे की हत्या

राजनीतिक वर्चस्व में हुई थी शिवजी दूबे की हत्या तब आइपीएफ के सक्रिय कार्यकर्ता थे कुशवाहा इंट्रो- आंदर थाना क्षेत्र के घेरायी निवासी जदयू नेता शिवजी दूबे की हत्या राजनीतिक वर्चस्व में हुई थी. सात जून, 1997 को आंदर बाजार से लौटते समय बाजार से कुछ ही दूरी पर शिवजी दूबे को गोली मार कर […]

राजनीतिक वर्चस्व में हुई थी शिवजी दूबे की हत्या तब आइपीएफ के सक्रिय कार्यकर्ता थे कुशवाहा इंट्रो- आंदर थाना क्षेत्र के घेरायी निवासी जदयू नेता शिवजी दूबे की हत्या राजनीतिक वर्चस्व में हुई थी. सात जून, 1997 को आंदर बाजार से लौटते समय बाजार से कुछ ही दूरी पर शिवजी दूबे को गोली मार कर घायल कर दिया गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उन्होंने अपना फर्द बयान दिया, जिसके बाद पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. संवाददाता, सीवानशिवजी दूबे हत्याकांड के समय वर्तमान विधायक (जीरादेई) रमेश सिंह कुशवाहा आइपीएफ के सक्रिय कार्यकर्ता थे. शिवजी दूबे के बयान के अनुसार वह अपने चचेरा भाई मंटू दूबे के साथ बाजार से अपने घर लौट रहे थे. तभी छह अभियुक्तों ने इस घटना को अंजाम दिया. शिवजी दूबे के अनुसार रमेश कुशवाहा ने सबसे पहले उन्हें पिस्टल से गोली मारी, जो उनकी पीठ में लगी. फिर अन्य लोग लगातार फायरिंग करने लगे. अपने बयान में शिवजी दूबे ने हमला का कारण राजनीतिक दुश्मनी बताया था. इसके कारण ही उन्हें जान से मारने के लिए हमला किया गया. बयान के कुछ ही घंटों बाद दूबे की मौत हो गयी और इस मामले में उन्हीं के फर्द बयान पर आंदर थाना कांड संख्या 62/97 दर्ज किया गया. शिवजी हत्याकांड में पहली बार जेल गये रमेश कुशवाहा : शिवजी दूबे हत्याकांड में मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने 19.7.99 को दिये सुपरिविजन रिपोर्ट में रमेश कुशवाहा को निर्दोष बताते हुए पूरक प्रतिवेदन दाखिल किया, जिसके विरोध में कांड के साक्षी मंटू दूबे की ओर से 20.9.97 को विरोध पत्र दाखिल किया गया था. इसी क्रम में न्यायालय ने कार्रवाई करते हुए अक्तूबर में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. यहां बता दें कि इस मामले में सभी आरोपित जेल जा चुके हैं, लेकिन रमेश कुशवाहा इस मामले में पहली बार जेल भेजे गये हैं. वहीं इस मामले में आरोपित दो अभियुक्तों की मृत्यु भी हो चुकी है. इनको बनाया था अभियुक्त : शिवजी दूबे ने अपने बयान में छह लोगों को नामजद किया था, जिनमें रमेश सिंह कुशवाहा (माले नेता ग्राम, बरासो), हीरा लाल दूबे (घेरायी आंदर), राजेश उर्फ गिल्लू दूबे, चंद्र भान यादव, जयनाथ यादव व केदार दूबे शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें