17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

आवास नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई : बीडीओ पांच सौ लोगों पर किया गया नोटिसहसनपुरा . इंदिरा आवास की राशि बैंक से उठा कर आवास पूर्ण नहीं करनेवाले कुल पांच सौ लोगों पर नोटिस तामिला किया गया है़ उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने कही़ं उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 11/12, 12/13, 13/14 […]

आवास नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई : बीडीओ पांच सौ लोगों पर किया गया नोटिसहसनपुरा . इंदिरा आवास की राशि बैंक से उठा कर आवास पूर्ण नहीं करनेवाले कुल पांच सौ लोगों पर नोटिस तामिला किया गया है़ उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने कही़ं उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 11/12, 12/13, 13/14 में कुल 705 इंदिरा आवास लाभुकों की द्वितीय किस्त की राशि बकाया थी तथा वित्तीय वर्ष 13/14 में कुल 194 लाभुकों ने सरकारी मानकों के अनुसार छत का निर्माण नहीं किया, जबकि 205 ऐसे इंदिरा आवास लाभुक हैं, जिन्होंने द्वितीय किस्त बकाया का आवेदन तक नहीं दिया है, जिससे द्वितीय किस्त से वंचित रह गये़ बीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 14/15 में कुल 297 लाभुकों को इंदिरा आवास की प्रथम किस्त 60 हजार रुपये दी गयी है, लेकिन अभी तक कुछ लोगों ने आवास तो बनाया है, लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं कराया है़ सरकारी मानकों के अनुसार अगर लाभुक छत और शौचालय बना लेंगे, तो द्वितीय किस्त की दस हजार की राशि उनके खाते में भेज दी जायेगी़ उन्होंने कहा कि जिनकी द्वितीय किस्त बकाया है यथा शीघ्र प्रखंड कार्यालय या इंदिरा आवास सहायक से संपर्क पर फोटो के साथ आवेदन जमा कर सकते है़ं जांचोपरांत उन्हें भी द्वितीय किस्त शीघ्र दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें