चेहल्लुम को ले सजाये गये इमामबाड़े हसनपुरा . प्रखंड की संबंधित सभी पंचायतों में गुरुवार को चेहल्लूम पर्व को लेकर इमामबाड़ों की साज-सजावट की गयी है़ चेहल्लूम पर्व मुहर्रम के आसरा से 40 दिनों के बाद मनाया जाता है़ उसरी बुजुर्ग, उसरी खुर्द, हसनपुरा व मंद्रापाली आदि गांवों के चौकों पर ताजिये को रखा जाता है तथा जंजीरी मातम किया जाता है़ वहीं गमे हुसैन के लिए मजलिस का आयोजन किया जायेगा़उद्भव द्वितीय के प्रशिक्षण का समापनहसनपुरा . प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह बीआरसी कार्यालय हसनपुरा में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद मिश्र की अध्यक्षता में उद्भव द्वितीय का प्रशिक्षण संपन्न हुआ़ इसमें कुल 40 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया़ इस मौके पर बीइओ ने बताया कि शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर वर्ग तीन से पांच तक के बच्चों को शिक्षा देंगे. मौके पर उमेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव, संजीव कुमार साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे़ ठगी का शिकार हुआ युवक बड़हरिया. जामो थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव के शशि यादव का पुत्र सुंदर कुमार बुधवार को अपने भाई को अरब भेजने के लिए 50 हजार रुपये अस्पताल रोड स्थित स्टेट बैंक में जमा करने आया था. युवक पैसे जमा करने के लिए कतार में खड़ा था कि दो ठगों ने अलग बुला कर रुपये डबल कर देने के लिए कहा. सुंदर दोनों ठगों के साथ ब्लॉक मैदान पहुंचा, जहां ठगों ने एक लाख रुपये का कागज देकर 50 हजार रुपये ले लिया. युवक कुछ समझ पाता, दोनों ठग फरार हो गये. आग लगाने का मामला दर्ज बसंतपुर. थाना क्षेत्र के उजैना निवासी सीताराम साह के पुत्र धनेश्वर साह के खेत में लगे ढइचा में गांव के ही नागेंद्र प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, कन्हैया प्रसाद तथा शांति देवी द्वारा आपसी विवाद में रविवार को आग लगा दी. उसके बाद दुकान में भी आग लगाने की कोशिश की. इस मामले में धनेश्वर प्रसाद के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. तीन वारंटियों को भेजा गया जेल बसंतपुर. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. वारंटियों में समरदह के ललन मिश्र तथा बगहीं के कलम महतो तथा घोंघा महतो शामिल हैं. प्रोत्साहन राशि का वितरण बसंतपुर. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को 2014-15 के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अनुसूचित जाति, जन जाति तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया.
BREAKING NEWS
चेहल्लुम को ले सजाये गये इमामबाड़े
चेहल्लुम को ले सजाये गये इमामबाड़े हसनपुरा . प्रखंड की संबंधित सभी पंचायतों में गुरुवार को चेहल्लूम पर्व को लेकर इमामबाड़ों की साज-सजावट की गयी है़ चेहल्लूम पर्व मुहर्रम के आसरा से 40 दिनों के बाद मनाया जाता है़ उसरी बुजुर्ग, उसरी खुर्द, हसनपुरा व मंद्रापाली आदि गांवों के चौकों पर ताजिये को रखा जाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement