संवाददाता, महाराजगंज(सीवान)
महाराजगंज के एफसीआइ गोदाम प्रबंधक गोपाल प्रसाद पर भगवानपुर के एमो द्वारा गबन का आरोप लगाया गया था. थाने में तात्कालिक प्रबंधक गोपाल प्रसाद पर प्राथमिक दर्ज हुई थी. तब से गोदाम बंद था. बेल पर आये गोपाल प्रसाद गोदाम का चार्ज देना चाह रहे हैं. जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा पत्रंक 4060 के अनुसार महाराजगंज के वर्तमान सहायक गोदाम प्रबंधक को चार्ज दिया है. ओवर लेने के लिए पत्र निर्गत है. वर्तमान सहायक प्रबंधक किशोर सिन्हा ने महाराजगंज अनुमंडल के दंडाधिकारी राम बहादुर प्रसाद सिंह एवं महाराजगंज के एमो रंजन कुमार के समकक्ष तात्कालिक प्रबंधक गोपाल प्रसाद से ताला खुलवा कर गोदाम में रखे अनाज के बोरियों को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तय किया कि सिर्फ खाने लायक अनाज का ही हैंड ओवर होगा. खराब अनाज की भरपाई तात्कालिक प्रबंधक करेंगे.