सीवान : जिले की गौरवशाली परंपरा में शुमार डीएवी स्नातकोतर महाविद्यालय का नाम एनसीसी में एक बार पुन: रोशन किया है. महाविद्यालय के एनसीसी के सैन्य छात्र अंडर अफसर धर्मेंद्र कुमार यादव ने यह कारनामा कर दिखाया है.
बताते चलें कि दो से 24 नवंबर तक पारा टाॅपर्स ट्रेनिंग स्कूल आगरा में आयोजित पारा बेसिक फोर्स 50 में बिहार व झारखंड से एक मात्र एनसीसी कैडेट धर्मेंद्र कुमार यादव ने इस पाठ्यक्रम में शामिल हो कर सफलता पूर्वक 1200 फुट ऊंचाई से कूदने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
उसके इस कारनामे से आज की युवा पीढ़ी काफी उत्साहित है. इस बात की जानकारी महाविद्यालय के एनसीसी के कमांडर कैप्टन कैलाश पति गोस्वामी ने देते हुए बताया कि 7 वीं बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के कमांडिंग अफसर कर्नन एसबी सिंह एवं मेजर नितेश सिंह ने अंतिम समय में इस कैडेट का चयन इसके पूर्व के क्रियाकलाप व अनुशासन व जज्बा को देखते हुए किया.
इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के उपरांत कैंप कमांडेंट लेफिटनेंट जनरल ए चक्रवर्ती ने कैडेट श्री यादव को प्रमाणपत्र साथ ट्रैक सूट प्रदान किया. साथ ही संस्थान के बिंग कमांडर एसएस बैग तथा विंक कमांडर एके यादव ने भी इस विषय का विशेष प्रमाण पत्र निर्गत किया है. धर्मेंद्र की इस सफलता पर कैप्टन श्री गोस्वामी के अलावा बटालियन के सभी पदाधिकारियों ने उसका उत्साहवर्धन किया है.