लेडी टीचर नहीं होने से छात्राएं असहजद्रोणाचार्य इंटर स्कूल में पढ़ती हैं तेरह सौ छात्राएंफोटो- 17 विद्यालय का फोटो दरौली(सीवान). प्रखंड के दोन स्थित द्रोणाचार्य उच्च विद्यलय सह इंटर कालेज में महिला शिक्षिका नहीं होने से छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़. विद्यालय में नामांकित 2360 छात्र-छात्राओं में में कुल छात्राओं की संख्या 1309 है़ वर्ग दशम की छात्रा रुबी कुमारी, पूनम कुमारी, रुकसाना कुमारी, सोनल कुमारी, रागिनी कुमारी, अनुराधा कुमारी, राधिका कुमारी आदि का कहना है कि महिला शिक्षिका नहीं होने से अपनी बात पुरुष शिक्षक से नहीं कह पाते है़ं. शारीरिक परेशानी होने पर वे कई दफा छुट्टी भी नहीं ले पातीं. छात्राओं का कहना था विभाग को उनकी संख्या के हिसाब से विद्यालय में महिला शिक्षिकाओं की व्यवस्था करनी चाहिये़.वहीं विद्यालय की छात्रा शालु कुमारी, अंजली कुमारी , सविता पांडेय व रोहिंद्र खातुन ने विद्यालय में छात्रों की संख्या के हिसाब से शिक्षको की संख्या कम होेने की भी बात कही़.इन छात्राओं का कहना था कि विद्यालय में शिक्षकों की संख्या करीब 50 होनी चाहिये़ परंतु 14 शिक्षक ही कार्यरत है़ं. इसमें विशेषज्ञों की घोर कमी है. शिक्षकों की कमी के चलते कोर्स भी पूरा नहीं हो पाता. कंबाइंड क्लास के कारण बैठने में भी दिक्कत होती है. छात्राओं ने अपने लिये कॉमन रूम की बात रखी़ क्या कहते हैं प्राचार्यशिक्षकों की कमी के बारे में विभाग को कई बार बताया गया है. शिक्षकों कमी से सबसे ज्यादा असर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है़रवि प्रकाश श्रीवास्तव, प्राचार्य
BREAKING NEWS
लेडी टीचर नहीं होने से छात्राएं असहज
लेडी टीचर नहीं होने से छात्राएं असहजद्रोणाचार्य इंटर स्कूल में पढ़ती हैं तेरह सौ छात्राएंफोटो- 17 विद्यालय का फोटो दरौली(सीवान). प्रखंड के दोन स्थित द्रोणाचार्य उच्च विद्यलय सह इंटर कालेज में महिला शिक्षिका नहीं होने से छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़. विद्यालय में नामांकित 2360 छात्र-छात्राओं में में कुल छात्राओं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement