8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ व दीपावली के नजदीक आते ही सजने लगी पटाखों की दुकानें

छठ व दीपावली के नजदीक आते ही सजने लगी पटाखों की दुकानें खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ रही भीड़ अनिवार्य सेवा का दुकानों में नहीं हो रहा पालन फोटो- 09 बाजारों में सजी पटाखे की दुकानें. सीवान. हिंदू धर्म का महापर्व छठ व दीपावली के नजदीक आते ही बाजारों में चहल-पहल दिखने लगी है. […]

छठ व दीपावली के नजदीक आते ही सजने लगी पटाखों की दुकानें खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ रही भीड़ अनिवार्य सेवा का दुकानों में नहीं हो रहा पालन फोटो- 09 बाजारों में सजी पटाखे की दुकानें. सीवान. हिंदू धर्म का महापर्व छठ व दीपावली के नजदीक आते ही बाजारों में चहल-पहल दिखने लगी है. इधर, इस महापर्व को लेकर बाजारों में पटाखे व अन्य पूजा सामग्री की दुकानें भी सजने लगी हैं. चारों ओर बाजारों में चहल-पहल दिखने लगा है. लोग खरीदारी के लिए बाजारों में आ रहे हैं, लेकिन दुकानदारों द्वारा भंडारण व बिक्री में नियम-कानून दरकिनार किया जा रहा है और गलियों में पटाखों का भंडारण किया जा रहा है. पटाखों का भंडारण व बिक्री घनी आबादी में नहीं किया जाता है. फिर भी इस बात को ताक पर रख दुकानदार इसकी बिक्री कर रहे हैं. नगर के तेलहटा हो या नया बाजार या बड़ी मसजिद सभी जगह दुकानदार पटाखे की दुकान खोले हुए हैं, जिससे लोगों में दहशत है. आवासीय क्षेत्रों में पटाखों की दुकान खुलने का मतलब हादसों का निमंत्रण देना है. अगर एक चिनगारी दुकानों में पकड़ ले, तो बड़ा हादसा हो सकता है. अगर पटाखे की दुकान खोली जा रही है, तो वहां पर बराबर बालू व पानी रखने की आवश्यकता होती है, ताकि आपात कालीन समय में उसका प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जा सके. साथ ही दुकान व आसपास में बिजली की वायरिंग दुरुस्त होनी चाहिए और अग्नि निरोधक यंत्र लगा होना चाहिए. दुकानों में उमड़ रही भीड़ : नगर के तेलहटा, नया बाजार, जेपी चौक सहित अन्य बाजारों में खुली पटाखों की दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों में पटाखों की बिक्री के लिए खरीदारी कर रहे हैं. पहले से इस बार पटाखों की कीमत में वृद्धि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें