नबीगंज/गोरेयाकोठी : मदारपुर बाजार के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. साथ ही बाइक चालक घायल हो गया, जिसका इलाज पटना में चल रहा है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. मालूम हो कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के दूधरा गांव की शैल देवी अपने बेटे मुकेश कुमार साह के साथ घर लौट रही थी.
तभी यह घटना हो गयी. महिला मुंबई के नागपुर शहर से आ रही थी और मदारपुर से बाइक से अपने घर लौट रही थी. ट्रैक्टर ख्वासपुर का बताया जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही नवीगंज ओपी के इंचार्ज सामर्थ्य कुमार, एसआइ अमरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर वाहन को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.