हुसैनगंज (सीवान) : विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान श्री सिंह ने मतदाताओं से वोट का आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आपने अगर अवसर दिया, तो नेता नहीं सेवक बन कर आप सभी के साथ खड़ा रहूंगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अब तक लोगों ने जो सहयोग व आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा.
पूर्व के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते मतदाताओं में गहरा आक्रोश है. विकास कार्य न होने से उत्पन्न हुई नाराजगी को मैं गहराई से महसूस करता हूं. मुझे जनप्रतिनिधित्व का अगर आपने अवसर दिया, तो बुनियादी सुविधाओं के इंतजाम के साथ नौजवानों की समस्याओं का निराकरण करने का पूरा प्रयास करूंगा. भाजपा नेतृत्व ने हमें क्षेत्र का प्रतिनधित्व करने का अवसर दिया है. इस पर मतदाताओं का मुहर लग जायेगा, तो विकास के मामले में रघुनाथपुर जिले में उदाहरण बनेगा.
श्री सिंह ने क्षेत्र के फिरोजपुर, रेनुआ, पकवलिया, उसरी, अरंडा, मलाईडीह समेत अन्य गांवों का दौरा किया. इस दौरान रूपेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, नीरज शर्मा, लालदेव प्रसाद, राजकुमार यादव, नरेंद्र ठाकुर, जितेंद्र चौहान, कृष्णा यादव, सत्यदेव साह, पंकज महतो, विनोद राम प्रमुख रूप से मौजूद रहे.जनता की सेवा ही मेरा उद्देश्य : राणा प्रताप
मैरवा (सीवान) : विधानसभा क्षेत्र जीरादेई से सपा प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह ने मैरवा के लालगंज, मिसकरही, नयी बाजार, मझौली रोड में शनिवार को जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरों के पैसे से न राजनीति करनी है और न ही पैसे के लिए राजनीति करनी है़ जनता की सेवा ही एकमात्र मेरा उद्देश्य है. जीरादेई विधानसभा क्षेत्र मेरी जन्मस्थली है़ इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिए जनता का आशीर्वाद चाह रहा हूं.
पूर्ण समर्थन मिल जाये, तो पूरे देश के मानचित्र पर जीरादेई को डाॅ राजेंद्र प्रसाद के इस जन्मस्थली को वाजिब हक दिला कर पहचान बनाऊंगा. उन्होंने कहा कि राजद के 15 वर्षों व नीतीश के 10 वर्षों के शासन के दौरान जीरादेई विधानसभा के लोगों को उनके वाजिब हक से दूर रखा गया. मैरवा को अनुमंडल का दर्जा आज तक नहीं मिल सका़ वहीं, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण नौतन विकास से कोसों दूर रहा.
उन्होंने दोपहर को सेमरिया, कीलपुर, मठीया, बलवा नरकटिया, नौतन बाजार में भी जनसंपर्क किया. इस दौरान बागेश्वर सिंह, तारिक अजीम, तेजबहादुर शाही, अतुल गुप्ता, सोनू प्रजापति, रमेश सिंह, दारोगा कुशवाहा, कैलाश गुप्ता, हफजुल्लाह अंसारी, सरफराज व विनोद सहित अन्य लोग मौजूद थे़
मेरे खिलाफ साजिश का मतदाता देंगे जवाब : नीरज
बड़हरिया (सीवान) : विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया से निर्दल प्रत्याशी नीरज तिवारी ने शनिवार को जमानत पर रिहा होने के बाद क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा कि मेरे खिलाफ गहरी साजिश कर गिरफ्तारी करायी गयी. साजिश का समय आने पर साक्ष्य सहित खुलासा करूंगा.
उन्होंने कहा कि हमने राजनीति में सेवा के लिए कदम रखा है. अब तक का जीवन भी सेवा के क्षेत्र में गुजरा है. मतदाताओं का आशीर्वाद मिला, तो विकास कार्यों को अंजाम देकर नया इतिहास बनाऊंगा. श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि अब तक पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जनता को गुमराह करने का कार्य किया है. उनका विकास से कोई वास्ता नहीं है. इसके चलते अब भी क्षेत्र के कई गांवों के लोग सड़क, बिजली व पानी के लिए तरस रहे हैं. क्षेत्र का चतुर्दिक विकास हमारा संकल्प है.