10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात विमलेश पटेल व राधेश्याम तिवारी तड़ीपार

सीवान : स्वतंत्र व भयमुक्त चुनाव के लिए प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी है. कुख्यात विमलेश व राधेश्याम तिवारी को तड़ीपार कर दिया गया है. ये दोनों चुनाव समाप्ति तक जिले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. विमलेश पटेल नगर थाने के रामनगर व राधेश्याम तिवारी जीवी नगर थाने के भरतपुरा का निवासी है. इनके अलावा 29 […]

सीवान : स्वतंत्र व भयमुक्त चुनाव के लिए प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी है. कुख्यात विमलेश व राधेश्याम तिवारी को तड़ीपार कर दिया गया है. ये दोनों चुनाव समाप्ति तक जिले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. विमलेश पटेल नगर थाने के रामनगर व राधेश्याम तिवारी जीवी नगर थाने के भरतपुरा का निवासी है.

इनके अलावा 29 अन्य अपराधी अलग-अलग थानों में सुबह-शाम अपनी हाजिरी लगायेंगे. कुल मिला कर अब तक 92 अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है. इन पर हुई सीसीए -3 की कार्रवाई नगर थाना सीवान : असफाक अहमद उर्फ जीमी-शुक्ला टोली, विरेश प्रसाद-हनुमंत नगर, अमित कुमार सिंह-हनुमंत नगर, प्रिंस अख्तर-दक्षिण टोला, मिस्टर मिसकार-मिस्कार टोली मखदुम सराय, राजीव यादव-हनुमंत नगर, धर्मेंद्र डोम- विद्युत कॉलोनी, तरवारा मोड़ व राजेश यादव-मौली के बथान सराय.मुफस्सिल थाना : राजू मियां उर्फ राजू सांई-छोटपुर, कृष्णा नंद पांडेय-मोहदीपुर व रामदास तिवारी-आंकोपुर.

गोरेयाकोठी थाना : ध्रुप साह-मुस्ताफाबाद, भीखर महतो-मुस्ताफाबाद व छठू मांझी-मुस्ताफाबाद.

महाराजगंज थाना : गोपाल कुमार सोनी-मोहन बाजार, छठु पड़ित-अकील टोला व हरेश सिंह-चकमहमदा.जीवी नगर थाना : मंगल तिवारी-भरतपुरा, संजय कुशवाहा-फकरूद्दीनपुर व रामेश्वर सिंह-कैथी.

दरौंदा थाना : वैद्यनाथ सिंह-जलालपुर, जितेंद्र यादव-बाल बंगरा व श्रीकांत तिवारी-रूकुंदीपुर.

इनके अलावा भगवानपुर के बनकट निवासी प्रदीप मांझी, जामो बाजार के जगदीशपुर निवासी बबन सिंह व जीरादेई थाने के खरकी निवासी जितेंद्र मिश्र व ठेपहां निवासी अवध किशोर यादव पर भी सीसीए की कार्रवाई की गयी है.

ये सभी निर्धारित थानों में सुबह-शाम अपनी हाजिरी लगायेंगे. क्या कहते हैं एसपी दो अपराधियों को तड़ीपार कर दिया गया है और अन्य निर्धारित थानों में सुबह-शाम अपनी हाजिरी लगायेंगे. कुल 184 कुख्यातों पर सीसीए की तैयारी है, जो भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. हरी झंडी मिलते ही अन्य को भी जिला बदर कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें