ट्रांसपोर्ट कर्मी से 53 हजार की लूट

शनिवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर ट्रांसपोर्ट कर्मी फतेपुर फतुलही निवासी संजय गिरी से 53 हजार रूपये लूट लिये. बदमाशों ने बंदूक की बट से मारकर कर्मी का सिर फोड़ दिया.घटना के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By DEEPAK MISHRA | May 4, 2025 9:06 PM

प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर ट्रांसपोर्ट कर्मी फतेपुर फतुलही निवासी संजय गिरी से 53 हजार रूपये लूट लिये. बदमाशों ने बंदूक की बट से मारकर कर्मी का सिर फोड़ दिया.घटना के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि वह बाजार से वसूली कर अपने घर फतुलही लौट रहा था. अभी वह पालनगर में घुसने वाली सड़क पर ही था कि पीछे से तीन बदमाश आये और पकड़ लिए. बदमाश ने कहा कि यदि जान बचाना चाहते हो तो मुझे अपना बैग दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे. बदमाशों ने रुपये वाला बैग ले लिया और हथियार के बट से मारकर सिर फोड़ दिया. घायल ने बताया कि बैग में वसूली के 52 हजार 986 रुपये थे. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई. युवा थे तीनों बदमाश संजय गिरी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश युवा थे. पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. मामले में नगर इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. अपने स्तर से कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है