असांव . आंदर थाना क्षेत्र के आंदर से तियाय, जयजोर, बरवा की तरफ जानेवाली सड़क पर ठेकेदार द्वारा मिट्टी गिराने के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. सड़क की दोनों तरफ रहनेवाले ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़क पर जलजमाव के कारण पूरा सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है, जिससे आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो हमलोग आंदोलन करेंगे. करमौल गांव में मिली तीन वर्ष पुरानी मूर्तिअसांव . आंदर प्रखंड क्षेत्र के करमौल गांव में एक पोखर से एक मूर्ति मिली है, जिस पर कई हिंदू देवी-देवताओं की आकृतियां बनी है. यह ऐतिहासिक मूर्ति काले पत्थर से बनी है, जो लगभग तीन सौ वर्ष पुरानी है. इसका वजन 80 किलो बताया जाता है. इस मूर्ति को देखने व पूजा करने के लिए दरौली, तियर, आंदर, जयजोर, असांव, शिवपूर, रघुनाथपुर, पतार सहित अन्य जगहों से श्रद्धालु आ रहे है. इस बात की जानकारी गांव के ही सुभाष तिवारी, गौतम दूबे, संजय यादव, अजीत , सत्येंद्र व अमरनाथ मिश्रा सहित अन्य लोगों ने दी. नामांकन के लिए उमड़ रही छात्रों की भीड़असांव . आंदर प्रखंड के महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज अर्कपुर में इंटर में नामांकन के लिए छात्रों की भीड़ लग रही है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस कॉलेज में अभी तक 509 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है. नामांकन 25 जुलाई तक होगा. कॉलेज में नामांकन कराने के लिए दानापुर, एकमा, आंदर, जयजोर आदि गांवों के छात्र-छात्राएं आ रहे हैं.
BREAKING NEWS
सड़क पर जलजमाव से ग्रामीण नाराज
असांव . आंदर थाना क्षेत्र के आंदर से तियाय, जयजोर, बरवा की तरफ जानेवाली सड़क पर ठेकेदार द्वारा मिट्टी गिराने के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. सड़क की दोनों तरफ रहनेवाले ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़क पर जलजमाव के कारण पूरा सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement