अहले सुबह से ही टिकट के लिए हलकान होते हैं यात्री
रविवार की सुबह में नहीं खुला महिला टिकट काउंटर
टिकट के लिए महिलाओं को करनी पड़ी मशक्कत
सीवान : सीवान जंकशन के सभी यूटीएस काउंटरों के पिक आवर में नहीं खुलने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. मालूम हो कि सीवान जंकशन के सभी छह टिकट काउंटरों को खोलने का आदेश है.
लेकिन जब स्टेशन पर वरीय अधिकारी किसी कारण वश नहीं रहते हैं, तो कर्मचारी मनमानी करते हुए तीन-चार काउंटरों को ही खोलते हैं. रविवार की सुबह करीब नौ बजे ऐसा ही देखने को मिला. एक नंबर और छह नंबर काउंटर बंद थे. टिकट के लिए यात्रियों की लंबी कतार लगी थी. एक नंबर काउंटर, जो महिलाओं व वृद्ध लोगों के लिए बनाया गया है, करीब 10 बजे तक बंद था.टिकट के लिए महिला यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी.
महिलाएं पुरुषों के साथ दो नंबर काउंटर के पास टिकट के लिए खड़ी थीं. महिलाओं की सुविधा के लिए जीआरपी का आरक्षी था. लेकिन वह बिल्कुल असहाय दिख रहा था.करीब 10 बजे डीसीआइ ज्योंहि स्टेशन पर पहुंचे सभी टिकट काउंटर खुल गये. सीवान जंकशन पर हमेशा देखा जाता है कि पिक आवर में सभी टिकट काउंटर नहीं खुलते. सुबह में तो और परेशानी यात्रियों की बढ़ जाती है जब एक या दो यूटीएस काउंटर ही खुले रहते हैं. शहर में प्राइवेट जेटीबीएस प्राइवेट टिकट काउंटर खुला है, लेकिन यात्रियों को उससे टिकट लेने में विश्वास नहीं होता है.
थावे रूट की दो पैसेंजर ट्रेनेंहुईं रद्द : रविवार को सीवान-थावे रूट पर चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों 55109 तथा 55110 को रद्द किये जाने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्रियों की शिकायत थी कि कई दिनों से इन ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने दैनिक यात्रियों को परेशानी हो रही है.
स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छपरा से आने वाली पैसेंजर ट्रेन 55115 का रेक ही थावे रुट की ट्रेन 55109 में लगाया जाता है. 55115 ट्रेन करीब चार घंटे से अधिक विलंब से चलने के कारण थावे रूट की दोनों पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया.
आरक्षण टिकट काउंटरों पर महिलाओं को होती है परेशानी
सीवान : देश की आधी आबादी के लिए सीवान जंकशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर अलग व्यवस्था नहीं है. इससे महिलाओं को आरक्षण टिकट लेने में काफी परेशानी होती है.
सीवान जंकशन का एक नंबर पीआरएस काउंटर महिलाओं व सीनियर सिटीजन के लिए बनाया गया है, लेकिन हमेशा इस काउंटर पर सामान्य यात्रियों के कतार में लग जाने से सीनियर सिटीजन व महिलाओं को आरक्षण टिकट लेने में काफी परेशानी होती है. जब महिलाएं इसका विरोध करती हैं, तो कतार में लगे लोग मारपीट करने पर उतारुहो जाते हैं.
पीआरएस काउंटर पर आरपीएफ की पहले ड्यूटी लगती थी, लेकिन रविवार को जीआरपी की महिला आरक्षी ड्यूटी में थी. महिला आरक्षी अकेले यात्रियों को कतार में खड़ा नहीं कर पा रही थी. इस संबंध में पूछने पर स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरक्षण टिकट काउंटरों पर यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जाता है.यात्रियों की सुविधा के लिए काउंटर के समीप आरक्षी को लगाया जाता है.