सीवान : नगर सरकार विकास का खूब नारा लगा रही है, लेकिन शहर में कहीं भी जल निकासी व सफाई की व्यवस्था नहीं होने से नगरवासी परेशान हैं. नाले की सफाई नहीं होने से सड़क ही नहीं आस-पास की खाली पड़े भूमि पर जलजमाव हो गया है, जिससे निकलने वाली दरुगध से मुहल्लावासी परेशान हैं.
हल्की बारिश होने के बाद लोगों को घुटने भर पानी से हो कर आना जाना पड़ता है. यह समस्या नगर के लक्ष्मीपुर मुहल्ले की है. ओवर ब्रिज के समीप से यह सड़क लक्ष्मीपुर मुहल्ले में विनय पांडेय के घर के तरफ गयी है. लोग इस समस्या को लेकर कई बार जन प्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण आज तक नहीं हो सका. इस समस्या से लगभग सैकड़ों घर प्रभावित हैं.
लोग कहते है कि जब चुनाव आता है, तो जन प्रतिनिधि वोट मांगने के लिए आते हैं और आश्वासन दे कर चले जाते हैं. लेकिन आज तक इस समस्या का हल नहीं हो सका. इस समस्या का यह भी कारण है कि लोग अपने घरों से निकलने वाले कूड़े-कचरे को सड़क किनारे रख देते हैं. साथ ही मुहल्ले में समय पर सफाई कर्मी नहीं पहुंचते हैं ,जिससे यह कचरा नाले में गिर जाता है और नाला जाम हो जाने से यह समस्या उत्पन्न हो जाती है.
अगर समय पर कूड़े का उठाव हो, तो ऐसी समस्या नहीं उत्पन्न होती. इस समस्या के कारण यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. लोग आने- जाने के दौरान बराबर इन परेशानियों का सामना करते हैं और पानी में गिर कर घायल हो जाते है. अगर समस्या का हल नहीं निकला, तो लोग आने वाले चुनाव में वोट का बहिष्कार कर सकते हैं.