19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी व धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज

सीवान. बसंतपुर थाना क्षेत्र के बड़ी लकड़ी निवासी शारदा प्रसाद की पत्नी शांति कुंवर ने संजय मिश्र सहित आठ के खिलाफ रंगदारी मांगने, दुर्व्यवहार करने व सूटके स की चोरी कर लेने का मामला दर्ज कराया है. वहीं लखनौरा गांव निवासी रखिउल्लाह ने गांव के ही नूर आलम, एमडी सुदीप्तो सेन व शारदा गु्रप ऑफ […]

सीवान. बसंतपुर थाना क्षेत्र के बड़ी लकड़ी निवासी शारदा प्रसाद की पत्नी शांति कुंवर ने संजय मिश्र सहित आठ के खिलाफ रंगदारी मांगने, दुर्व्यवहार करने व सूटके स की चोरी कर लेने का मामला दर्ज कराया है. वहीं लखनौरा गांव निवासी रखिउल्लाह ने गांव के ही नूर आलम, एमडी सुदीप्तो सेन व शारदा गु्रप ऑफ कंपनी कोलकाता के खिलाफ धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़प लेने का मामला दर्ज कराया है. दूसरी ओर इसी थाना क्षेत्र के सिपार निवासी भृगुनाथ प्रसाद ने गांव के ही राजेश्वर प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी कर भारतीय स्टेट बैंक से लाखों का कारोबार करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं ख्वासपुर धानुक टोला निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने गांव के ही सुदामा महतो सहित चार के खिलाफ जानलेवा हमला कर 60 हजार रुपये छीन लेने का मामला दर्ज कराया गया है. पत्रकार को मातृशोक सीवान. प्रभात खबर के जिला प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय की माता का निधन रविवार की अहले सुबह हो गया. वे 80 वर्ष की थीं. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को बनारस में किया गया. मीडिया जगत में जैसे ही निधन की खबर पहुंची, पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी. निधन पर मनीष गिरि, सचेंद्र द्विवेदी, प्रमोद पांडे, अरविंद पाठक, अरविंद पांडे, अमरनाथ शर्मा, आलोक कुमार, विवेक सिंह, विवेक मिश्र, प्रमोद रंजन गिरि,अभिषेक श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी पांडे, वकील प्रसाद, कृष्ण मोहन शर्मा, आनंद मिश्र, अमित कुमार, कृष्णवल्लभ, दीपक कुमार, अरविंद सिंह, प्रवीण दूबे, वीर बहादुर कुशवाहा, शिवनाथ पांडे, सुजीत कुमार सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें