सीवान . सीवान रेलवे स्टेशन परिसर में पीडब्ल्यूआइ व अस्पताल के बीच अपराधियों ने सोमवार की रात एक रेल कर्मचारी को हथियार का भय दिखा कर लूट लिया. रेल कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. रेल कर्मचारी द्वारा शोर मचाने पर अपराधी भाग खडे़ हुए.
जानकारी के अनुसार रेल अस्पताल का वार्ड अटेंडेंट मुकेश कुमार यादव सोमवार को गोरखपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन से रात करीब साढे़ ग्यारह बजे सीवान जंकशन पर उतरा. अपने क्वार्टर पर जाने के लिए वह रनिंग रूम से होकर निकला. वह जैसे ही पीडब्ल्यूआइ कार्यालय से आगे बढ़ा तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया तथा हथियार का भय दिखाकर उसका बैग तथा पर्स छीन लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने उसकी पिटाई करने लगे. शोर मचाने पर आसपास के कर्मचारी बाहर निकले, तो अपराधी भाग निकले. मुकेश कुमार यादव ने जीआरपी थाने में घटना के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.