20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण से अपहृत व्यवसायी मदारपुर में मिले

बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज(सीवान). सारण के दिघवारा से 16 अप्रैल को अपहृत पटना के व्यवसायी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं इस मामले में संलिप्त तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार पटना के फुलवारीशरीफ के आजाद नगर के व्यवसायी अनवर खां को काम के सिलसिले में मदारपुर के फुलमहम्मद शरीफ […]

बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज(सीवान). सारण के दिघवारा से 16 अप्रैल को अपहृत पटना के व्यवसायी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं इस मामले में संलिप्त तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार पटना के फुलवारीशरीफ के आजाद नगर के व्यवसायी अनवर खां को काम के सिलसिले में मदारपुर के फुलमहम्मद शरीफ व उसके बेटे शहाबुद्दीन ने दिघवारा बुलाया और पश्चिम बंगाल के एक साथी दिलशाद के साथ मिल कर राजेश यादव की बोलेरो से अगवा कर मदारपुर ले आये. व्यवसायी की पत्नी शबनम ने दिघवारा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर बुधवार को बसंतपुर पहुंची सारण पुलिस ने एसआइ राजेंद्र सिंह व दिनेश राम के सहयोग से मदारपुर पश्चिम टोले में छापेमारी कर अपहृत व्यवसायी को खोज लिया. वहीं मौजूद तीनों अपहर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया गया. बाद में पुलिस ने निशानदेही पर कन्हौली गांव से राजेश को बोलेरो के साथ कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि सारण पुलिस अपहृत व्यवसायी के अलावा गिरफ्तार लोगों को साथ ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें