Advertisement
पंसस ने बीडीओ का घेराव किया
बड़हरिया : पंचायत समिति की बैठक बुलाने व इंदिरा आवास योजना की दूसरी किस्त मुहैया कराने के लिए पंचायत समिति सदस्यों ने उपप्रमुख फहीम आलम के नेतृत्व में शनिवार को बीडीओ को बंधक बना लिया. पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत पंचायत समिति सदस्यों ने 11.30 बजे बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को चैंबर में ही घेरना […]
बड़हरिया : पंचायत समिति की बैठक बुलाने व इंदिरा आवास योजना की दूसरी किस्त मुहैया कराने के लिए पंचायत समिति सदस्यों ने उपप्रमुख फहीम आलम के नेतृत्व में शनिवार को बीडीओ को बंधक बना लिया.
पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत पंचायत समिति सदस्यों ने 11.30 बजे बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को चैंबर में ही घेरना चाहा. लेकिन बीडीओ श्री सिन्हा इंदिरा आवास योजना के कार्यालय में आकर बैठ गये. इसके बाद पंचायत समिति सदस्य भी कार्यालय के गेट पर उपप्रमुख श्री आलम के नेतृत्व में जमीन पर बैठ गये व 4.30 बजे तक उन्हें चैंबर से बाहर नहीं निकलने दिया. बाद में कांग्रेस नेता व मुखिया पति एसएम फजले हक ने पंचायत समिति सदस्यों व बीडीओ के बीच वार्ता करा कर मामले को शांत कराया.
साथ ही नियमावली का हवाला देते हुए पंससों ने करीब 17 पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है, जिसमें 15 दिनों के भीतर पंचायत समिति की बैठक बुलाने की मांग की गयी है. बीडीओ श्री सिन्हा ने सदस्यों की मांग मानते हुए दूसरी किस्त निर्गत करने का आश्वासन दिया.
मौके पर पंचायत समिति अभिषेक कुमार, अखिलेश सिंह, संजय कुशवाहा, मनोरमा देवी, आयशा खातून, राजेश चौधरी, शर्मानंद राम, जनार्दन प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे. उपप्रमुख श्री आलम का कहना है कि वे लोग बीडीओ से वार्ता करने आये थे. लेकिन वे वार्ता के लिए तैयार नहीं हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement