सीवान : रविवार को कन्यादान समागम द्वारा आम के पौधों का रोपण किया गया. यह कार्यक्रम गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव व क्षेत्र में हुआ. इस दौरान कन्यादान समागम की संयोजक सुनीता ओझा द्वारा सामूहिक विवाह के जोड़ों के बीच वस्त्र का वितरण शुरू किया गया.
इस दौरान जीरादेई प्रखंड के मुइया, ककरघटी, अकोल्ही, विजयी पुर, सेवतापुर आदि गांवों में जोड़ों के घर समागम परिवार ने पहुंच कर वस्त्र का वितरण किया. श्रीमती ओझा ने कहा कि नारी सम्मान के लिए कन्यादान समागम का संगठन किया गया है. आज भी गांवों में लड़कियों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है. इस मौके पर कृष्ण कुमार सिंह, अरविंद आनंद, विक्रमा चौधरी, गुड्डू राय, राजू राम, फूलकुमारी देवी, हरेराम कुशवाहा, गजेंद्र कुशवाहा, कुमार गौरव उपस्थित थे.