10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामलीला देखने उमड़ रहे लोग

असांव (सीवान). प्रखंड क्षेत्र के संस्कृत उच्च विद्यालय, वरवा के प्रांगण मे श्री शतचंडी महायज्ञ देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. महायज्ञ 29 मार्च तक चलेगा. पांचवें दिन गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ रामलीला व रासलीला देखने के लिए असांव, पतार, शिवपुर, सकरा, अर्कपुर, तियाय, वरवा, जयजोर, डेहुरा सहित दर्जनों […]

असांव (सीवान). प्रखंड क्षेत्र के संस्कृत उच्च विद्यालय, वरवा के प्रांगण मे श्री शतचंडी महायज्ञ देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. महायज्ञ 29 मार्च तक चलेगा. पांचवें दिन गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ रामलीला व रासलीला देखने के लिए असांव, पतार, शिवपुर, सकरा, अर्कपुर, तियाय, वरवा, जयजोर, डेहुरा सहित दर्जनों गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहंुच रहे हैं. वहीं, आंदर की सब्जी मंडी में राष्ट्रीय कामधेनु के अवसर पर साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के पाचवें दिन राम विवाह कराया गया. श्री महाराज जी ने कथा में बताया कि सीता विवाह के लिए एक शर्त रखी गयी थी कि जो धनुष तोड़ेगा, उसी के साथ सीता का विवाह किया जायेगा. मौके पर उमेश प्रसाद, ददन पाठक, राम मनोहर पाठक, पवन पाठक, राज कुमार, बालकृष्ण पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे. चकरी की टीम एक गोल से विजयी असांव (सीवान). प्रखंड क्ष्ेात्र के महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज के प्रांगण में फुटबॉल का फाइनल मैच आंदर बनाम चकरी के बीच खेला गया. इसमें चकरी की टीम एक गोल से विजयी रही. मौके पर समाजसेवी विद्यासागर बैठा ने विजेता टीम को 1000 तथा उपविजेता टीम को 500 रुपये का पुरस्कार दिया. खेल कमेटी को 2100 रुपये दिये गये. मौके पर कमेटी के संचालक रमेश पासवान, राजदेव सिंह, बिट्टू कुमार, राम प्रसाद, संजय बैठा, जयराम साहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें