दरौंदा : थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से जहां ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं पुलिस हाथ-पर-हाथ रख कर बैठी है़ सोमवार को करीब नौ बजे किसी यात्री लेने आया बोलेरो चालक स्टेशन परिसर में गाड़ी खड़ी कर पूछताछ के लिए गया तथा आया तो देखा कि बोलेरो गायब है़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गरौली निवासी प्रियंका सिंह की बोलेरो बीआर-29 इ 3006 का चालक दरौंदा स्टेशन पर किसी यात्री को लेने आया था. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी गयी है़