8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवकांत को मिला श्रेष्ठ आलू उत्पादक का सम्मान

फोटो: 16 प्रतियोगिता में आलू उत्पादन क्षेत्र के चयनित किसानसीवान: प्रदेश को आलू की खेती में आत्मनिर्भर बनाने के लिये जिला स्तर पर सोमवार को बड़ा आलू लाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला से कुल 63 आलू उत्पादक कि सानों ने भाग […]

फोटो: 16 प्रतियोगिता में आलू उत्पादन क्षेत्र के चयनित किसानसीवान: प्रदेश को आलू की खेती में आत्मनिर्भर बनाने के लिये जिला स्तर पर सोमवार को बड़ा आलू लाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला से कुल 63 आलू उत्पादक कि सानों ने भाग लिया. जिसमें हसनपुरा प्रखंड के किसान देव कांत पाठक ने कुल 934 ग्राम का आलू उत्पादन कर प्रथम स्थान पाया. द्वितीय स्थान सदर प्रखंड के किसान बलिस्टर सिंह को मिला जिन्होने 790 ग्राम का आलू उत्पादित किया है. वही तृतीय स्थान हसनपुरा प्रखंड के किसान मनीष कुमार पाण्डे ने 716 ग्राम आलू उत्पादन कर , चौथा स्थान नौतन के किसान विशाल पांडे ने 658 ग्राम का आलू उत्पादन कर व पांचवां स्थान बड़हरिया के किसान अर्जुन प्रसाद ने 640 ग्राम आलू उत्पादन कर प्राप्त किया. प्रथम तीन आलू उत्पादकों को 25 फरवरी को लगने वाले जिला स्तरीय कृषि मेला में क्रमश: जिला श्रेष्ठ किसान(आलू), जिला अतिविशिष्ट किसान (आलू) व जिला विशिष्ट किसान (आलू) से सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर जिला क ृषि पदाधिकारी जय राम पॉल, सहायक निदेशक उद्यान रमेश सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा शंकर कुमार झा व उपनिदेशक के के चौधरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें