रघुनाथपुर. प्रखंड के निखती कलां पंचायत के मध्य विद्यालय पशुरापुर में रविवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ़ जिसमें हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया़ इस दौरान बच्चांे ने नृत्य, संगीत, दौड़, व अन्य खेल प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त रविकांत तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया़ उन्होने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चो का शारीरिक विकास होता है़ ़इस दौरान सभा को जिला पार्षद अनिल सिंह, सीओ संजय कुमार, बीडीओ कृष्ण कुमार, जिप अध्यक्ष फौजदार चौहान, बाबूलाल यादव, उमेश कुमार, मोहन प्रसाद विद्यार्थी, आदि अपने संबोधन में बच्चो को खेल में रुचि रखने के लिए अभिभावकांे भी प्रयत्न करने की सलाह दी़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद प्रद्युम्न राय ने की जबकि संचालन समाज सेवी घनश्याम शुक्ला ने की़ इस प्रतियोगिता में अमित कुमार, प्रकाश कुमार, सोनू, सूरज, बिटु, अनूप, आकाश, सुभद्रा, आशा, निधी, मनीषा, पूजा सहित हजारांे छात्र – छात्राओ ने हिस्सा लिया़ दो झोपड़ी सहित हजारांे की संपत्ति खाकरघुनाथपुर(सीवान). थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गाव में शनिवार को देर रात हरिचारण शर्मा के झोपड़ी में आग लग गयी़ आग लगने से दो झोपड़ी सहित हजारांे की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ग़्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया़ ग्रामीण आग पर काबू पा ते तब तक गृहस्वामी श्री शर्मा आग से झुलस गये़
BREAKING NEWS
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हजारांे बच्चो ने लिया हिस्सा
रघुनाथपुर. प्रखंड के निखती कलां पंचायत के मध्य विद्यालय पशुरापुर में रविवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ़ जिसमें हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया़ इस दौरान बच्चांे ने नृत्य, संगीत, दौड़, व अन्य खेल प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त रविकांत तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया़ उन्होने अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement