23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया ने सीवान को दो गोलों से हराया

फोटो़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़ 03 खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.हसनपुरा . प्रखंड के मिल्की माधवापुर स्थित खेल मैदान में चल रहे जगमातो देवी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शनिवार को सीवान व बलिया के बीच खेला गया, जिसमें बलिया ने सीवान को दो गोलों से पराजित कर दिया़ मुख्य अतिथि आरडीओ दरौंदा शैलेंद्र कुमार सिंह, विधायक […]

फोटो़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़ 03 खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.हसनपुरा . प्रखंड के मिल्की माधवापुर स्थित खेल मैदान में चल रहे जगमातो देवी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शनिवार को सीवान व बलिया के बीच खेला गया, जिसमें बलिया ने सीवान को दो गोलों से पराजित कर दिया़ मुख्य अतिथि आरडीओ दरौंदा शैलेंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, बीरेंद्र शर्मा, सीओ अशोक कुमार चौधरी व जदयू प्रवक्ता महाराजगंज संजय मिश्रा ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया़ मैच के आयोजक अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम, सुरेंद्र शर्मा, रामजीत यादव, अवधेश यादव, राजू कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार व बबलू थे़ मौके पर बच्चा यादव, जितेंद्र यादव, जंगी बैठा तथा अशोक कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे़मृतक के परिजनों को विभाग दे उचित मुआवजा हसनपुरा . प्रखंड कांगे्रस अध्यक्ष नारायण पाठक ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि पिछली पांच फरवरी को पुरैना गांव निवासी 40 वर्षीय चंद्रदीप यादव की हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौत पर बिजली विभाग पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दें तथा जर्जर तार को यथाशीघ्र बदलें अन्यथा कांगे्रस पार्टी धरना देने को मजबूर होगी़ श्री पाठक ने कहा कि पचरुखी से मलाहीडीह आने वाले 11 हजार वोल्ट का तार कहीं-कहीं काफी नीचे होने और जर्जर होने से यह घटना घटी है़ वहीं इस घटना के बाद विद्युत आपूर्ति ठप कर दिये जाने से करमासी, मलाहीडीह, मठिया व पुरैना सहित आधा दर्जन गांववासी परेशान हैं. उन्होंने जर्जर तार की मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति चालू कराने की मांग की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें