सीवान/बसंतपुर : बुधवार को महाराजगंज के एसडीपीओ महेंद्र कुमार बसंत्री के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल भगवानपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक आशीष कुमार मिश्र ने सैप बल के साथ गुप्त रूप से छापेमारी कर सीवान जंकशन के सरकुलेटिंग एरिया में घूम रहे भगवानपुर थाना हत्या कांड संख्या 148/2013 के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
उल्लेखनीय है गिरफ्तार अभियुक्त कौड़िया वैश्य टोली निवासी रामधारी सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ रंजीत सिंह और मघरी निवासी शैलेश सिंह के पुत्र सुभाष कुमार सिंह के खिलाफ कौड़िया वैश्य टोली निवासी स्व. मुक्तिनाथ सिंह के पुत्र बबलू सिंह के बयान पर स्व. मिथिलेश सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह की गत 28 जुलाई को ग्राम मघरी स्थित पेट्रोल पंप के पास रॉड से मार कर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज थी.
छापेमारी दल में सैप बल के जवान रामेश्वर सिंह, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, संजय कुमार एवं राजेंद्र यादव आदि शामिल थे. बुधवार को टाउन थाने में पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के कार्यो की प्रशंसा की और कहा कि छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.
* 28 जुलाई को की थी विकास कुमार सिंह की हत्या
* घटना के तीन दिन बाद ही पुलिस को मिली सफलता
* पुलिस अधीक्षक ने की छापेमारी दल में शामिल सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा